एसडीएम ने कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

छत्तीसगढ़ जगदलपुर

जशपुरनगर । एसडीएम पत्थलगांव आकांक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीएमओ पत्थलगांव द्वारा सभी स्कूल प्रिंसिपल संकुल प्रभारी एवं शिक्षकों की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आयोजित किया गया।

बैठक में जिसमे 10 फरवरी को आयोजित होने वाले कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विशेष समीक्षा एव शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही साथ एनीमिया मुक्त कार्यक्रम, सिकल सेल कन्फर्मेशन टेस्ट, आर.के.एस.के और चिरायु संबंध चर्चा किया गया। बैठक में पत्थलगांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीटीओ, शहरी पत्थलगांव के स्कूल प्रिंसिपल, समस्त संकुल प्रभारी और चिरायु दल उपस्थिति थे।