


जांजगीर चांपा//
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर ग्राम-जलकी सिरपुर जिला-महासमुंद के लिए डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश पर हितेश यादव जिला मुख्य आयुक्त, ए के भारद्वाज ज़िला आयुक्त के मार्गदर्शन में जिले का दल रवाना हुआ ।
जिला प्रभारी दीपक कुमार यादव जिला सचिव के नेतृत्व में पूरनलाल पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त, अनिल कुमार सिदार सहायक सचिव, नेपाल सिंह कंवर, परमेश्वर सिंह टेकाम रवींद्र कश्यप का दल रवाना हुआ । विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृ तिक अध्ययन शिविर दिनांक 06 से 08 मई 2025 तक ग्राम-जलकी, सिरपुर जिला-महासमुंद (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है। जिला संगठन आयुक्त डॉ सुरेंद्र कुमार सोनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ धनमत महंत, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती अरुणा व्यास मिरी एडवांस गाइड कैप्टन, ए एल टी संजय यादव, मीडिया टीम के अनुभव तिवारी, कु श्वेता जायसवाल गाइड कैप्टेन ने बेहतर प्रदर्शन की कामना की है ।