सारंगढ़ विधायक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में किया ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ । जिले के कोसीर नगर में 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास  से मनाया गया। सुबह 9 बजे स्कूलों की प्रभात फेरी गांव के हृदय चौक पहुंची जहां स्कूलों के विद्यार्थियों एवं गांव के लोगों की उपस्थिति में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने ध्वजारोहणकर सलामी ली और संविधान के महत्व को बताते हुए 26 जनवरी पर्व की बधाई दी।

प्रभात फेरी के दौरान कोसीर गांव के पहुंचे स्कूलों के शिक्षकों बाबा साहब डा भीमराव की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण कर जय घोष के नारे लगाए। हृदय स्थल प्रभात फेरी के समय जय घोष की नारे से गूंज रहा था।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। वही शासकीय कन्या हाई स्कूल में 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कन्या हाई स्कूल के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। वहीं प्राचार्य  श्रीमती सीमा मिंज ने छात्राओं को 26 जनवरी की बधाई दी।

गांव में निकले प्रभात फेरी में वैदिक विद्या मंदिर हाई स्कूल की झांकी ने मन मोह लिया। वहीं कोसीर थाना ,सेवा मर्यादित सहकारी  समिति, नव युवक आदर्श  कल्याण समिति में भी  अपने-अपने स्थान में उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया।