एक मार्च को सिनेमा घर में मचेगी धुम
सक्ती I
कहते हैं किसी क्षेत्र में जाने के लिए अगर ललक पैदा हो जाए, तो उस क्षेत्र में जाने से उसे और सफलता प्राप्त करने कोई रोक नहीं सकता। ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है सक्ती के एक प्रतिष्ठित शर्मा परिवार से संबंध रखने वाले चेतन शर्मा ने।
कला के क्षेत्र में वैसे तो सक्ती अंचल में कई लोगों ने नाम कमाया है। लेकिन फिल्मी दुनिया के क्षेत्र में चेतन शर्मा एक ऐसा नाम जुड़ने जा रहा है। जो बाकी अन्य कलाकारों से अलग दिखाई दे रहे हैं। दिनांक 1 मार्च को रिलीज होने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्म “मांग सजा दे सजना” में बतौर मुख्य भूमिका निभा रहे चेतन शर्मा ने बताया कि सन 2014 से 2019 तक मुंबई में मैं काम किया । इस दौरान टीवी सीरियल, फिल्म, शॉर्ट फिल्म, वीडियो एल्बम, वेब सीरीज, “किस जिसका नाम” “ट्रुथ आर तमन्ना” अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट के लिए प्रिंट सूट भी मैंने किया। उन्होंने आगे बताया कि 2017 में फैशन शो का विनर रहा जिसका टाइटल “प्रिंस ऑफ रायगड़” था ।उन्होंने यह भी बताया कि आयशा टाकिया, नरेंद्र झा, राहुल राय के साथ भी मैंने प्रोजेक्ट किया है। 2019 में ऑल इंडिया रिलीज हिंदी मूवी “साउंड ऑफ वाटर” पानी की आवाज में मैंने अहम भूमिका निभाया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी मूवी यू.एस. रीज़न यह अमेजॉन प्राइम में भी है। छत्तीसगढ़ी में 20 से ज्यादा वीडियो एल्बम भी है। जिनके व्यूअर मिलियन में है।
चेतन शर्मा ने अपने महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ी फिल्म “मांग सजा दे सजना” को लेकर उत्साहित होते हुए कहा कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ी फिल्म “मांग सजा दे सजना” आ रही है। इसमें मैं मुख्य भूमिका में हूं। यह महिला प्रधान पारिवारिक फिल्म है उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक जनमानस इस फिल्म को देखकर हमें प्रोत्साहित करने एवं हमें आगे के लिए मार्गदर्शन देने सहयोग प्रदान करें । उन्होंने यह भी कहा कि ओड़िया एवं भोजपुरी में भी मुझे अभिनय करते लोगों को जल्द देखने को मिलेगी। जिसकी शूटिंग जल्द प्रारंभ होने वाली है।
परिवार के सदस्यों से मिली प्रेरणा
धमाकेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के रिलीज होने के अवसर पर चेतन शर्मा ने बताया कि मुझे मेरे चाचा जगत नारायण शर्मा से प्रेरणा मिली। मैं बचपन से उन्हें लोगों को इंटरटेनमेंट कराते देखा है। जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ। वहीं उन्होंने अपनी मां स्व. श्रीमती पूनम देवी शर्मा एवं पिता मुकेश शर्मा तथा बड़े चाचा फकीर शर्मा को भी अपना प्रेरणा स्त्रोत माना। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे चाचा एवं मेरी मां तथा परिवार के सभी सदस्यों ने मुझे बहुत ही प्रेरित किया। उनका कहना था। हार मत मानना तू यह जंग अवश्य जीतेगा और सक्ती का नाम छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में रोशन करेगा। जिससे देशवासियों को पता चलेगा की सक्ती में भी टैलेंट की कमी नहीं है।
लोगों की पसंद बन रही है मांग सजा दे सजना के होली एवं अन्य गाने
फिल्म “मांग सजा दे सजना” में होली रंग के हावए तिहार एवं मोर पहाड़ी मैना गाने की खूब चर्चा छत्तीसगढ़ अंचल में देखने को मिल रही है लोग इस गाने को मोबाइल पर सर्च कर रहे हैं। चेतन शर्मा ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि गीत संगीत एवं फिल्म की स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आएगी एवं मुझे तथा हमारे इस प्रोजेक्ट में जुड़े सभी लोगों को जनमानस का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।
……एक नजर में छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना
1 मार्च से सिनेमाघर में रिलीज होने वाली “मांग सजा दे सजना” फिल्म को लेकर जहां सक्ती अंचल के लोग उत्साहित है । वही राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश में इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। बैगा ग्रुप राजनांदगांव की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म “मांग सजा दे सजना” आगामी 1 मार्च को छत्तीसगढ़ के 11 सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माता राजेश मारू ने बताया कि उनकी यह फिल्म “मांग सजा दे सजना” एक पारिवारिक ड्रामा है। जिसमें दर्शकों को इमोशन, एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी के साथ सु- मधुर छत्तीसगढ़ी गीत सुनने का अवसर मिलेगा। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को भी साकार करने का प्रयास किया गया है ।
फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार जीत शर्मा, श्रेया पारकर, चेतन शर्मा, सृष्टि देवांगन, चंद्रहास बघेल, मुकेश पिपरिया, नवीन देशमुख, कमलेश सीमनकर, तेजराम देवांगन, दिलीप वैष्णव, विनोद गौतम और शीतल रामटेके के साथ स्थानीय मंझे हुए कलाकारों ने सहभागिता की है। फिल्म का निर्देशन रोहित चंदेल ने किया है सहनिर्देशक मुकेश चंदेल है ।
फिल्म के गीत सुप्रसिद्ध गीतकार हर्ष कुमार बिंदु और कन्हैया आजाद ने लिखा है। फिल्म का संगीत श्यामलेंदु हाजरा, तरुणगड़ पायले और सौरभ महतो का है। फिल्म के नृत्य निर्देशन चंदन दीप है। छायांकन और संपादन वासु का है। फिल्म के गीतों को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक विनोद वर्मा, कविता वासनिक, सुनील सोनी, मुनमुन चक्रवर्ती, देवीका, चंपा निषाद, क्रांति कार्तिक और गीतांजलि साहू ने स्वर दिया है। इस फिल्म का बैकग्राउंड संगीत सूरज महानंद ने दिया है।