साय कैबिनेट का फैसला : फिर शुरू होगा राजिम कुंभ (कल्प) मेला

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ है। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है। वहीं, अब साय कैबिनेट की बैठक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बता दें कि साय कैबिनेट की बैठक में राजिम कुंभ (कल्प) मेला को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में राजिम के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव को फिर से स्थापित करने के लिए निर्णय लिया गया है।

वहीं, जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा जल संशोधन विधेयक 2023 के संबंध में विधानसभा में संकल्प लाने का निर्णय लिया गया। बता दें कि बजट पेश करने से पहले विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के कक्ष में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में बजट को भी मंजूरी दी गई थी।