Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महाकुंभ में भजन गाते दिखे सचिन पंकज भाई मोदी

पीएम मोदी के भतीजे ने दोस्तों के साथ महाकुंभ में गाया भजन

प्रयागराज//
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है। अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच महाकुंभ से तमाम वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो पीएम मोदी के भतीजे का भी है।
कुंभ मेले में पीएम मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी भी पहुंचे हैं। वह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं लेकिन उन्हें भजन गाना खूब रास आता है। सचिन अपने 2 दोस्तों के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं और ये दोस्त पेशे से CA हैं।
सचिन और उनके दोस्तों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वह महाकुंभ मेले में भजन गा रहे हैं और युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जोश जगा रहे हैं। सचिन को पहले से ही धार्मिक भजन गाने में रुचि है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भजन ग्रुप भी बनाया है और वो हर शनिवार को अपने ग्रुप के साथ अहमदाबाद और गांधीनगर के अलग-अलग कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और भजन गाते हैं और युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं।

पीएम मोदी के परिवार के बारे में जानिए

दामोदरदास मोदी और हीराबेन के कुल 6 संताने हुईं थीं, जिसमें पीएम मोदी तीसरे नंबर की संतान हैं। बाकी भाई-बहनों में अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी हैं। वासंतीबेन, पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।
सोमा मोदी, पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है। पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत भाई मोदी है। वहीं पीएम मोदी, प्रह्लाद और पंकज भाई मोदी से बड़े हैं। पंकज सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं। पीएम मोदी की मां हीराबेन पंकज के ही साथ रहती थीं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles