Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क दुर्घटना : महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची मंत्री लक्ष्मी

कर्नाटक।
महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का मंगलवार सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में मंत्री बाल-बाल बच गईं। एक्सीडेंट के वक्त कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद ((MLC) के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे के करीब जिले के कित्तूर इलाके में घटी। सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम और शाम में विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर ने सड़क के रास्ते बेलगावी जाने का फैसला किया, क्योंकि देर शाम को बेंगलुरु से बेलगावी की फ्लाइट नहीं है।

Road accident: Women and Child Development Welfare Minister's car met with an accident
Road accident: Women and Child Development Welfare Minister’s car met with an accident

सुबह 5:30 बजे के करीब जब उनकी कार कित्तूर के पास पहुंची, तब अचानक एक कुत्ता कार के सामने आ गया। ड्राइवर ने उससे टकराने से बचने के लिए अचानक स्टीयरिंग घुमा दिया। गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। गाड़ी के सभी सेफ्टी एयरबैग खुल जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को चेहरे और कमर पर मामूली चोट आई है, जबकि उनके भाई और MLC चेन्नराजु को सिर पर चोट लगी है। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles