Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क दुर्घटना : टाटा मैजिक सवार 4 की मौत,16 घायल

शाहजहांपुर ।
कलान थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार रात टाटा मैजिक और ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह घटनास्थल पर मंजर देख लोग सन्न रह गए थे। जहां पर हादसा हुआ, वहां हाईवे खून से लाल हो गया था।
बुधवार की रात करीब 11:15 बजे तेज गति से आ रहे ट्रक और टाटा मैजिक वाहन में टक्कर हो गई। हादसे का बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लवकुश (30 वर्ष) पुत्र नीलकंठ निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, सीतापुर और रामकुमारी (35 वर्ष) पत्नी महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, लखीमपुर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 16 यात्री घायल हुए हैं। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि पिकअप सवार सभी लोग मजदूरी करने सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे। हादसा करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।

Popular Articles