BIG BREAKING : जिले में सड़क हादसा, मौके पर 3 लोगों की मौत, 2 घायल
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई हादसे के वक्त कार में पांच लोग थे सवार रीवा// मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 […]
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई
हादसे के वक्त कार में पांच लोग थे सवार
रीवा//
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। इसी दौरान कार की रफ्तार तेज थी। तभी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। जिसमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने पहले तो तीनों घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जबकि घटना स्थल पर ही जान गवाने वाले तीनों लोगों के शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
