

कानपुर-सागर हाईवे पर हुई दुर्घटना
महोबा।
कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर के बरा नाला के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया।
हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं महिला की जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। सभी भोपाल के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ में हिस्सा लेकर लौट रहे थे।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि उसका चालक फरार हो गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि चालक को झपकी आने से कार गलत साइड में पहुंच गई जिससे टक्कर हो गई।
भोपाल के हिनौती सड़क बैसरिया राेड निवासी नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह सभी आल्टो कार से लौट रहे थे।
हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।