Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क हादसा : छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल के 2 जवानों की मौत


बलरामपुर ।
जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल (सीएएफ) का वाहन पलट जाने से यह हादसा हुआ। हादसा देर रात हुआ बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस वाहन में छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल (सीएएफ) के ही सुरक्षाकर्मी शाम‍िल थे। वाहन पलटने से दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्‍य व्‍यक्ति घायल हो गया।
हादसे में पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात हादसा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। वाहन में कितने लोग सवार थे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया।

Popular Articles