घायलों को इलाज के लिए करवाया गया अस्पताल में भर्ती
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार
महासमुंद//
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है। आए दिन होने वाले इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस टीम ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।