Wednesday, May 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत का दमदार शतक

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग की है। पहली पारी में तो वह सिर्फ 39 रन ही बना सके। लेकिन दूसरी पारी में वह पूरी तरह से लय में नजर आए और उन्होंने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगाए। उनके आगे बांग्लादेशी गेंदबाजों की एक ना चली। पंत ने दमदार शतक लगाकर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके करियर का ये कुल छठा टेस्ट शतक है। वह भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 शतक ही लगाए थे।

Popular Articles