रेत उत्खनन पट्टा आंबटन के लिए रिवर्स ऑक्शन प्रारंभ 26 को, बोली की 2 जुलाई निर्धारित

0
29
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

बालोद । छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 के नियम 6 के तहत नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूहों को रेत उत्खनन पट्टा आंबटन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रिवर्स ऑक्शन प्रारंभ करने की तिथि 26 जून तथा अंतिम बोली की तिथि 02 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। 

ईच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन के लिए नियमों व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन व छत्तीसगढ़ माइन्स डाॅट जीओवी डाॅट इन पर कर सकते हैं। इसके अलावा संयुक्त जिला कार्यालय स्थित खनिज शाखा एवं संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद, जिला पंचायत भवन के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।