Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बांग्लादेश-नीदरलैंड्स मैच के नतीजे ने खत्म की श्रीलंका की उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला। दोनों टीमें किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में आमने-सामने थीं। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने बाजी मारी और सुपर-8 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया। वहीं, इस मैच का असर एक दूसरी टीम पर भी पड़ा है। ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाहर हो गई है, यानी अब वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी। साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दरअसल, श्रीलंका की टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और वह एक भी मैच नहीं जीत सकी है। उसका एक मैच रद्द हो गया था। ऐसे में उसके खाते में अभी सिर्फ 1 अंक है। जिसके चलते श्रीलंका की टीम ज्यादा से ज्यादा 3 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जो सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं।

Popular Articles