

बीड//
महाराष्ट्र के बीड जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक आवासीय विद्यालय (आश्रम स्कूल) के शिक्षक धनंजय नागरगोजे ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मरने से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्कूल से जुड़े छह लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार को हुई, जब नागरगोजे ने अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली। उनका घर बीड जिले के शिवाजीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह घटना मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर घटी। नागरगोजे पिछले 18 वर्षों से बीड के केलगांव इलाके में स्थित एक गैर-सहायता प्राप्त आश्रम स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने फेसबुक पर आत्महत्या से पहले एक पोस्ट लिखकर अपने ऊपर हो रहे मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया।
फिलहाल शिवाजीनगर पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है। अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि मृतक के परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत मिलती है, तो मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली और शिक्षक पर हुए मानसिक दबाव को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिन छह लोगों के नाम सुसाइड नोट में दर्ज हैं, वे शिक्षक के उत्पीड़न में किस हद तक शामिल थे।