बीजापुर । गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की मौजूदगी में आयोजित हुआ। अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ।
अंतिम रिहर्सल में सीआरपीएफ, नगर सेना, जिला बल, बस्तर फाइटर्स सहित एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास स्काऊट गाईड के कुल 09 टुकड़ियों ने परेड को सलामी दी। अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि का आगमन, मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन, गुब्बारा, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान, परेड कमांडरों के साथ फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण सहित सम्पूर्ण गतिविधि की गई। परेड निरीक्षण वाहन को पहली बार एक महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती सपना लंबाड़ी द्वारा चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।
जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी करेंगे ध्वजारोहण
जिले में गणतंत्र दिवस की गरिमामय आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 26 जनवरी को मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुऐ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन वैभव बैकंर, एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, डीएसपी तुलसी राम लेकाम, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत बीजापुर गीत कुमार सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, जागेश्वर कौशल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।