Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को सौंपी स्कूटी की चाबी

एमसीबी । गत वर्ष के विधानसभा क्षेत्र के टॉपर छात्रों को 2 स्कूटी प्रदान करने के बाद भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों और शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है। जनकपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 1 नहीं अनेक नई घोषणा की है।

10वीं और 12वीं में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप, हवाई यात्रा कर दिल्ली भ्रमण के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मुलाक़ात के अलावा छात्र व छात्रा के प्रतिनिधित्व वाले स्कूल को 11 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि उपहार स्वरूप देने की घोषणा की है। विधायक रेणुका सिंह का कहना है कि ऐसी घोषणाओं से छात्रों के बीच अव्वल आने की प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, जिससे वो मन लगाकर पढ़ाई करते है। शिक्षक दिवस के मौके पर विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक रेणुका सिंह द्वारा किए गए वायदे के अनुरूप 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी गई। गौरतलब है कि विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं के शुरुआत के दौरान यह घोषणा की थी कि 10वीं व 12वीं में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में टॉपर आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूटी या बाइक प्रदान की जाएगी। मई में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए जिसमे दो छात्राओं न पूरे विधानसभा क्षेत्र में टॉप किया। 12वीं में विज्ञान संकाय से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अंकिता रजक ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर सिर्फ भरतपुर सोनहत विधानसभा में ही नहीं अविभाजित कोरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा शिफा बी ने 96.50 प्रतिशत अंक लाकर भरतपुर सोनहत विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरतपुर ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन सच्चिदानन्द साहू ने किया। व आभार प्रदर्शन बीईओ इस्माइल खान ने किया शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, एसडीएम प्रवीण भगत, तहसीलदार मनहरण राठिया, विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, नई लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव, खोंगापानी नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू मिश्रा, नीलिमा चतुर्वेदी, रजनीश मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, अजय जगवानी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंदवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला समेत गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।इन सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मानश्रीमती रेणुका सिहं ने भैया बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र दुबे, सुरेंद्र सिंह, मंगलेश्वर प्रसाद मिश्र, जयप्रकाश वर्मा, शिवकुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, श्यामलाल, राम सिंह, शिवशंकर राम, माधव सिंह, मान सिंह, रूपनारायण सिंह तथा प्रमोद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles