मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्कूलों में ट्विटर भर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में अध्यापन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ट्विटर शिक्षकों की भर्ती किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ट्विटर भर्ती के लिए निर्धारित मापदण्ड और निर्धारित योग्यता को ध्यान में रखते हुए इसकी नियुक्ति करें। नियुक्त ट्विटर को कार्य आदेश जारी करते हुए 90-90 दिवस की अवधि के लिए नियुक्त किया जाये। बैठक में है स्पष्ट किया गया कि यह कोई शासकीय सेवा के तौर पर नियुक्ति नहीं है। ट्विटर भर्ती केवल एक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए किया जा रहा है। जिसके आधार पर उन्हें शाला विकास प्रबंधन समिति के द्वारा मानदेय देने का प्रावधान रखा गया है। शालाओं में नियुक्त ट्विटर जितने कार्य दिवस शाला में अपनी सेवा देगा उतनी ही दिवस के लिए उन्हें मानदेय दिया जाएगा। संबंधी ट्विटर के खाते में मानदेय की राशि अंतरित करने कहा गया है।
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि योग्यता को ध्यान में रखते हुए नियुक्त किया जाए। नियुक्ति में स्थानीय युवा को मौका दें। नियुक्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कोई शिकायत किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए, यह सुनिश्चित करने कहा गया है। नियुक्त ट्विटर की गतिविधियों और उसके व्यवहार व आचरण पर भी ध्यान रखने कहा गया है, साथ ही अपडेट होकर शाला आने और व्यावहारिक रूप से बच्चों को शिक्षा अध्यापन कराने कहा गया है। भर्ती के पूर्व सभी ट्विटर शिक्षकों के चरित्र सत्यापन करने भी कहा गया है, जिसे कोई संदिग्ध व्यक्ति का चयन ना हो सके।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पांचवी में अध्यनरत सभी बच्चों का इस शिक्षा सत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन कराएं। परीक्षा के पूर्व बच्चों को नवोदय विद्यालय की परीक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन व तैयारी अवश्य कराएं। बच्चों को ओएमआर शीट भरने की प्रक्रिया से भली भांति अवगत कराएं। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के लिए परीक्षा के विषय के आधार पर तैयारी कराने कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरीया, सभी बीईओ, एबीईओ, बीआरसी सहित संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।