राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट का रेण्डमाइजेशन

छत्तीसगढ़ सुकमा

सुकमा । लोक सभा निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस ने बताया कि मतदान केंद्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उपयोग करने के पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मशीनों का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में किया गया और पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराया गया। रेंडमाइजेशन के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हे इसकी प्रतिया प्रदान की गई। इसके बाद वेयर हाउस में अलग-अलग कक्षों में रखे सीयू, बीयू एवं वीवीपैट का अवलोकन कराया गया। प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराने के साथ ही चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अभियंता अनिल राठौर, प्रोग्रामर सौरभ कुमार उप्पल सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।