मुंबई । मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘प्रतिशोध का निवेदन’ कर रहे भैया जी इस बार एक्शन अवतार में दिखे हैं. फिल्म का शुरुआती कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सिंगल स्क्रीन्स वाले दर्शकों को जरूर खींचने में कामयाब हुई है। ये मनोज के करियर की 100वीं फिल्म भी है। इसके अलावा, फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ के आसपास ही है। जो फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट है। अगर फिल्म दो हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिक जाती है, तो हो सकता है कि फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब हो पाए।
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने शाम 6:50 बजे तक 1.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 4.23 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. ऐसी उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है, जिससे फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिल सकता है।