Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रामलला दर्शन योजना : चौथे चरण में 72 दर्शनार्थियों का दल रवाना

कांकेर । श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत 17 सितंबर को चौथे चरण की यात्रा के लिए जिले के 72 वरिष्ठ नागरिक अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बसों को पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुबह 7.30 बजे लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर महेश जैन, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, अरुण कौशिक सहित जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले से श्रीरामलला दर्शन योजना के चौथे चरण की यात्रा के लिए लॉटरी के माध्यम से 72 दर्शनार्थियों का चयन किया गया था, जिसे आज 02 अनुरक्षक के साथ कुल 74 लोगों के दल को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।

Popular Articles