Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बालको सतनाम कल्याण समिति के रमेश अध्यक्ष, संतोष बने सचिव

बालको सतनाम कल्याण समिति का चुनाव संपन्न

कोरबा।
बालको सतनाम कल्याण समिति बालको का मंगलवार को त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें रमेश जाटवर को अध्यक्ष, संतोष बंजारे को सचिव व डायमंड दास बंजारे को कोषाध्यक्ष पद हेतु चुना गया है वहीं कार्यकारणी के लिए तीन लोग राजीव दास कोटरे, शंभूनाथ सोनवानी, केशव कुर्रे को चुना गया है वहीँ के.आर. धारी, बी.पी. दिवाकर, लालजी कुर्रे के देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव के बाद समिति के सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी और यथा संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
बता दे कि सतनाम कल्याण समिति बालको के त्रिवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के 02 दावेदार मनोज अनंत और रमेश जाटवर, सचिव पद के लिए संतोष बंजारे एवं श्रीमती पुष्पा पात्रे वहीँ कोषाध्यक्ष पद के लिए डायमंड बंजारे एवं घासीराम मनहर, कार्यकारिणी सदस्य हेतु राजकुमार अनंत, केशव कुर्रे, शंभूनाथ सोनवानी, तिजराम अंचल, राजीव दास कोटरे, दिग्विजय रात्रे मैदान में दावेदारी किये थे।

Popular Articles