कोरबा I
जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इसमें यातायात पुलिस अलग-अलग दिन अलग-अलग अंदाज में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों की जानकारी दे रही हैं। विद्यालय-महाविद्यालय में पाठशाला भी लगाई जा रही है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस ने शहर में वर्दीधारी के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पाठ पढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी अपने हाथों में तख्ती लेकर पैदल मार्च करते लोगों से अपील करते रहे की यातायात नियमों का पालन करे, जिससे सड़क हादसों पर विराम लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा ट्रैफिक, एएसआई मनोज राठौर की अगुवाई में पूरी टीम जागरूकता रथ के पीछे-पीछे सीएसईबी ग्राउंड से पैदल मार्च करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंची। इस रैली में सीआईएसएफ, होमगार्ड, एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट गाइड के कैडेट्स व आम जनता सहित लगभग 400 से अधिक लोग शामिल हुए। रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करें, चौक-चौराहे पर लगे यातायात संकेतक को नजर-अंदाज न करें और नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बच सके।
रैली के माध्यम से लोगों को”शराब पीकर वाहन चलाना मतलब अपने बाप को आमंत्रित करना” और “हेलमेट लगाकर चलने से लंबा जीवन” पाने का संदेश दिया गया। रैली में मुख्य रूप से आरआई, एएसआई मनोज राठौर, एनसीसी के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पुलिस द्वारा जिस तरह से जिले में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है उससे जिले में यातायात मां सफल होता नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अच्छे-अच्छे आयोजन के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जा रही है।