Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राजनांदगांव जिला ओडीएफ से ओडीएफ प्लस मॉडल बनने की ओर अग्रसर

राजनांदगांव । जिला पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाला जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी राज्य का पहला जनपद है, जो ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया जा चुका है। दूसरे नंबर पर जनपद पंचायत डोंगरगांव है, जो अपने आप को पूर्ण रूप से ओडीएफ प्लस मॉडल  घोषित करने की ओर अग्रसर है। इसके तहत जनपद पंचायत के सभी ग्रामों में एसएचडब्ल्यूएम सेंटर, सामुदायिक शौचालय, सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया है एवं गांव-गांव में सभी घरों से सूखे कचरे का संग्रहण स्वच्छताग्राही दीदीयों द्वारा किया जा रहा है। 

साथ ही गांव के सार्वजनिक तालाबों, गलियों मोहल्लो, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई गांव के सभी ग्रामीण मिलकर सहभागिता से निरंतर कर रहे हैं। सभी ग्रामीण गांव को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने की शपथ भी लिए है व प्रत्येक गांव में हर शनिवार को स्वच्छता त्यौहार भी मनाया जा रहा है। जिसकी भारत सरकार द्वारा सभी गांव की सतत मॉनिटरिंग भी की जाती है। जिला पंचायत राजनांदगांव द्वारा गांव को स्वच्छ, साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने के लिए जिले के नागरिकों से जनपद पंचायत एवं जिला  पंचायत स्तर पर सुझाव आमंत्रित भी किया गया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles