Friday, May 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनसंपर्क अधिकारी ने नशामुक्ति अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बालोद । भारत सरकार के नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत आज संयुक्त जिला कार्यालय बालोद स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को नशामुक्ति अभियान में अपनी अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु शपथ दिलाई। ठाकुर ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत बदलाव की शुरूआत अपने आप से करने को कहा। 

इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपने समुदाय, परिवार, मित्रों को नशामुक्त कराने तथा सब मिलकर अपने जिले एवं राज्य को भी नशामुक्त कराने हेतु दृढ़ निश्चय करने को कहा। इस अवसर पर जिला समन्वयक सोशल मीडिया तनवीर खान, वाहन चालक राजेन्द्र कंुजाम, चैकीदार कृष्ण शरण साहू सहित रूबीना खान, घनश्याम चन्द्राकर, हुलेश रजक आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles