Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनसम्पर्क आयुक्त ने जल जगार महोत्सव के तैयारियों का लिया जायजा

धमतरी । जनसम्पर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने रविशंकर जलाशय गंगरेल पहुंचकर आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जल जगार महोत्सव का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी ने कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को जल ओलंपिक, कार्निवाल, जल सभा, नवरात्रि मेला, रूद्रा विथ वाटर, आसमान से कहानी, उद्योगों में हुए बेस्ट प्रेक्टिसेस, कबाड़ से जुगाड़, प्रदर्शनी और विभिन्न खेल सहित रंगोली प्रतियोगिमता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन कल्चरल नाईट में बैंड प्रदर्शन, ऑर्केष्ट्रा, बहरूपिया दिवाकर शो और अन्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जल जगार महोत्सव के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को गंगरेल ट्रायल रन, जल ओलंपिक, रूद्रा विथ वाटर, आसमान से कहानी सहित कल्चरल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles