Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जताया विरोध

  • समय रहते ठोस कदम उठाने की मांग : साधवी गिरिजेश नंदनी
  • विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरबा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच कोरबा के माध्यम से सर्व समाज ने भी अपना विरोध जताया। मंगलवार को बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के खिलाफ सर्व समाज ने निहारिका के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन कर कोसाबाड़ी तक आक्रोश रैली निकाला गया। तत्पश्चात जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया।
Protest expressed against the atrocities being committed against Hindus in Bangladesh : सर्व समाज के वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में सनातन संस्कृति से जुड़े हिन्दु, बौद्ध, जैन एवं सिख समाज पर किए जा रहे हमलों, धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के खिलाफ आक्रोश जताया व अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का संदेश दिया।
हिंदू समाज में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर गुस्सा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंसा एवं कट्टरपंथियों द्वारा लगातार लूटपाट, आगजनी और अनाचार की वारदात की जा रही है। पड़ोसी देश में इस तरह की समस्या रुकने के बजाए दिन ब दिन विकराल रूप लेती जा रही है। जो हमारे सर्व समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।
मंच पर उपस्थित मुख्यवक्ता साध्वी गिरिजेश नंदनी ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज की संपत्तियों को लूटना, सरकारी नौकरी से जबरन निकाला जा रहा है। धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण कराना अत्यंत चिंताजनक हैं। इस अत्याचार के बावजूद बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की बजाय, मूकदर्शक बनी हुई हैं। समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में ये स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है इसलिए सर्व समाज ने बांग्लादेश में रह रहे लोगों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए इकट्ठा होकर ज्ञापन सौंपा है।


Protest expressed against the atrocities being committed against Hindus in Bangladesh : विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने कहा है कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है वह कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देता है और इसके व्यापक दुष्प्रभाव वैश्विक स्तर पर बढ़ सकते हैं। इसलिए विषय को अत्यंत गंभीरता से लेने और दोषियों को दंडित करने की आवश्यकता है। मंच पर मुख्य वक्ता साधवी गिरिजेश नंदनी, समाजिक कार्यकर्ता जुड़ावन सिंह ठाकुर, विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक संदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुख, हिंदूवादी संगठन, जिला भर से आए सैकड़ो धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Popular Articles