आर्ट स्ट्रीम में डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में बढ़ाया विद्यालय एवं परिवार का मान
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में सीबीएसई कक्षा 12 वीं का परिणाम रहा शत – प्रतिशत
विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर साबित की अपनी काबिलियत
जताया विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था के प्रति आभार
दीपका – कोरबा।।
दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल ने इस साल कक्षा 12 की सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। सभी छात्रों की उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम उनके स्वयं की और शिक्षकों की दृढ़ता, समर्पण और अटूट समर्थन के प्रमाण हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि प्रियांशी पाठक ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95% अंक प्राप्त करके डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में तथा सर्वोच्च स्कोरर के रूप में उभरी। अपनी इसी असाधारण सफलता की बदौलत पूरे कोरबा जिले में डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में प्रियांशी पाठक ने अपनी बुद्धिमत्ता और काबिलियत का लोहा मनवाया। उनकी असाधारण उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है, बल्कि प्रतिबद्ध शिक्षकों। एवं विद्यासलय प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को भी दर्शाती है। अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, प्रियांशी ने परिणाम पर अपनी खुशी व्यक्त की। प्रियांशी ने कहा कि मैं अपनी इस उपलब्धि हेतु विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य महोदय डॉक्टर संजय गुप्ता,विद्यालय के सभी शिक्षकों,एवं शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार,प्री प्राइमरी शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार का हृदय से धन्यवाद देती हूं।जिनके सतत मार्ग दर्शन की बदौलत मुझे यह उपलब्धि मिली।में ताउम्र इंडस पब्लिक स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों का
एहसानमंद रहूंगी। मैं यहां की शैक्षणिक व्यवस्था एवं अनुशासन से पूरी तरह संतुष्ट हूं मेरी उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय को देता हूं। यहां के सभी शिक्षक के स्टाफ पूर्णता है समर्पित है और अपने ज्ञान से सतत विद्यार्थियों को तरसते रहते हैं हम कभी भी किसी दुविधा या संसार में होते हैं यहां के शिक्षकों से पूछ कर अपनी दुविधा दूर कर संतुष्ट होते हैं यहां के शिक्षकों का सतत सहयोग हमें मिलता है मैं पुनः ह्रदय से धन्यवाद देना चाहूंगी इंडस पब्लिक स्कूल परिवार को।
कॉमर्स स्ट्रीम में, उदित जायसवाल ने 90 प्रतिशत के सराहनीय स्कोर के साथ टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया। उनकी सफलता इंडस पब्लिक स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को रेखांकित करती है। अपनी सफलता से उत्साहित उदित जायसवाल ने अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उदित ने कहा कि उपलब्धि उनके साथियों के लिए प्रेरणा का काम करती है और इंडस पब्लिक स्कूल की उत्कृष्टता को रेखांकित करती है।
सचिन मेहता ने सर्वोच्च अंक प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल के गौरव को और बढ़ा दिया है।
ह्यूमैनिटीज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले तरुण जोशी ने भी विद्यालय के शानदार प्रदर्शन में अपना योगदान दिया। उनकी लगन और शैक्षणिक कौशल सराहनीय है। इंडस पब्लिक स्कूल के सम्मानित प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे छात्रों और शिक्षकों की समर्पित टीम दोनों के लिए एक बड़ी जीत माना। भौगोलिक और स्थान संबंधी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद छात्रों की सफलता उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने छात्रों के प्रदर्शन पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और उनकी क्षमता को निखारने में शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों के भविष्य को आकार देने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा सतत प्रयास रहता है कि हम विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षा दें ।हम उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। डॉ संजय गुप्ता ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि हम सतत रूप से प्रयास करते रहें ।हम प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा भी परिश्रम करते रहें तो यही परिश्रम हमें एक बड़ी जीत दिलाती है ।हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। बिना परिश्रम के तो मुंह के अंदर डाला गया निवाला भी हमारे पेट में नहीं पहुंचता तो ,हम बिना परिश्रम के सफलता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?इतिहास गवाह है कि जिसने भी कुछ बड़ा किया है वह परिश्रम से पीछे नहीं जाता है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में छात्रों की सफलता न केवल उनकी शैक्षणिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि समग्र शिक्षा प्रदान करने और भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है। इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका, शिक्षा में उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।