Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण

कोरिया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोरिया जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. रिजवान खान ने जिला जेल बैकुंठपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर, बंदियों के बैरक, उपयोग में लाए जाने वाले शौचालयों की स्थिति और साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की और बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण

इसके अलावा, उन्होंने जेल में स्थापित लीगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया और बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को विधिक सहायता और परामर्श देने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीर कुजूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, जेल अधीक्षक शेख आबिद रजा, जेल विजिटिंग लॉयर अजय सिंह और कम्युनिटी पीएलवी अजय राजवाड़े भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles