Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री ने डीबीटी किए 16 करोड़ 96 लाख, 4 हजार 240 हितग्राहियों के खाते में पहुंची पहली किश्त

कोरिया । आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया जिले के हजारों परिवारों को पक्के मकान का मालिक बनने के लिए लगभग 17 करोड़ रूपए सीधे हस्तांतरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के 4 हजार 240 पात्र हितग्राहियों को आज उनके आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हुई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करते हुए सीधे हितग्राही के खातों में आदान राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में 2024-25 में वंचित वर्ग के 5 हजार 244 हितग्राहियों को आवास योजना में लाभान्वित किया जाना है। इसके अंतर्गत आज बैकुंठपुर जनपद पंचायत में 2 हजार 950 पात्र हितग्राहियों को तथा सोनहत जनपद पंचायत में 1 हजार 290 पात्र हितग्राहियों को प्रथम किश्त राशि प्रदान कर दी गई है। राज्य स्तरीय समारोह में आज प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को योजना का लाभ देते हुए डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी हितग्राहियों को जल्द पक्के मकान का सपना साकार करने के लिए मैदानी अमले के द्वारा हर संभव मदद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles