Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव की होगी तैयारी

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली।  उन्होंने विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। साथ ही निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि विभागों में प्रकरण लम्बे समय तक लंबित न रखी जाए। समय-सीमा के साथ सभी प्रकरणों का निराकरण करते रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं के सेचुरेशन की नेल्लानार डैशबोर्ड में ऑनलाईन एन्ट्री की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में लोगों तक राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, श्रमिक पंजीयन, आय-जाति निवास, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, नलजल कनेक्शन जैसी 37 प्रकार की सेवाओं की पहुंच की वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए पात्र, लाभान्वित एवं अपात्र स्थिति का एन्ट्री पोर्टल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजनाओं से वंचित लोगों का सर्वे कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सर्वे करने टीम गठित करते हुए उन्हें सर्वे एवं एन्ट्री के बारे में प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिये। साथ ही एसडीएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव मनाने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक तैयारियां एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। एक दिवसीय राज्योत्सव में विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाए जायेंगे। इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने भूमि सर्वेक्षण से संबंधित कार्य को 31 अक्टूबर तक अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में अवैध शराब निर्माण, भण्डारण एवं बिक्री के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवर रेट पर शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जतमई एवं भूतेश्वरनाथ मंदिर को ट्रस्ट बनाने के संबंध में भी अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को आवश्यक पहल करते हुए ट्रस्ट बनाने के कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में जल संचय जल भागीदारी के तहत किये जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कृत्रिम जल रिचार्ज के लिए आवश्यक स्ट्रक्चर विकसित करने को कहा। कलेक्टर ने रेड क्रॉस सोसायटी में सदस्यता की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रबंध कार्यकारिणी समिति गठन के लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण के लिए प्रेरित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles