प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब ढाल सिंह को मिला सुरक्षित आशियाना

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । रोटी, कपड़ा और मकान व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता है। जीविकोपार्जन की साधन की प्रबंध हो जाने के पश्चात् आदमी के लिए सुरक्षित मकान की उपलब्धता उनके सर्व प्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन गरीबी व लाचारी के चलते इसका प्रबंध कर पाना भी व्यक्ति के लिए मुश्किल कार्य होता है। खास करके मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन समाज के निम्न वर्ग के लोगों के लिए अपने लिए सुरक्षित मकान का निर्माण कर पाना जीवन भर एक सपना रह जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप कभी असंभव लगने वाला कार्य आज हकीकत में चरितार्थ हो रहा है। 

बालोद जिले मेें भी इस योजना के सफल क्रियान्वयन के चलते हजारों ग्रामीणों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है। इस जन कल्याणकारी योजना के फलस्वरूप जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम उमरादाहा के मेहनत मजूदरी कर जीवन-यापन करने वाले अत्यंत गरीब हितग्राही ढाल सिंह पटेल एवं उनके परिवार को सुरक्षित आशियाना मिल गया है। जिसके कारण ढाल सिंह पटेल की पक्का मकान बनाने की वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फलस्वरूप उनके एवं उनके परिवार के लिए बेहतरीन आवास उपलब्ध होने से ढाल ंिसंह बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी हाल में ही उसका पक्का मकान का निर्माण हुआ है। जिसमें वे निवास भी करने लगे हैं। ढाल सिंह ने बताया कि इस मकान के निर्माण के पूर्व वे और उनके परिवार इस नव निर्मित मकान के समीप स्थित घास-फूस से बने झोपड़ी छोटे से झोपड़ी मे रहते थे। जिसमें छांव एवं वर्षा के पानी से बचाव के लिए घास-फूस के अलावा पाॅलीथीन आदि का उपयोग किया करते थे। बारिश के दिनों में इस मकान मंे रहने में बहुत ही परेशानी होती थी। इस दौरान झोपड़ी में पानी टपकने के अलावा कीड़े-मकोड़े का खतरा भी बना रहता था। लेकिन गरीबी के चलते उन्हें अपने लिए सुरक्षित मकान बना पाना लगभग असंभव कार्य था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप आज उनके एवं उनके परिवार के लिए बेहतरीन पक्का मकान का निर्माण होने से उनके बहुप्रतिक्षित सपने के साकार होने के साथ-साथ उनके जीवन की बहुत बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। 

उन्होंने कहा कि अब वे अपने परिवार के साथ खुशहालीपूर्वक इस मकान में निवास कर जीवन-यापन कर रहे हैं। ढाल सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार को अपने जैसे अनेक गरीब लोगों को सुरक्षित आशियाना प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार माना है।