मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टी

छत्तीसगढ़ बालोद

लोकतंत्र के प्रहरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सामग्री लेकर हुए रवाना

सुबह 6 बजे से सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी

बालोद।
दूसरे चरण के लोकतंत्र के प्रहरी मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने लगे हैं। चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। सामग्री वितरण स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में गुरुवार की सुबह 6 बजे से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त किए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर शशांक पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 49 हजार 688 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 38 हजार 582 है। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों तथा सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
84 मतगणना सहायक की लगाई गई ड्यूटी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिल में कुल 814 मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतुु जिले में 12 जोनल अधिकारी, 73 सेक्टर अधिकारी, 73 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 73 चिकित्सा अधिकारी, 42 मतगणना पर्यवेक्षक और 84 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 814 मतदान केंद्रों के लिए 814 पीठासीन अधिकारी, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 एवं 1 हजार 700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही रिजर्व मतदान दलो हेतु 82 पीठासीन अधिकारी, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 और 170 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
90 माईक्रो आब्जर्वर तथा 814 बीएलओ की लगाई गई ड्यूटी
इसी तरह निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु 164 वाहन प्रभारी/गाईड, 50 शासकीय वाहन चालक, 90 माईक्रो आब्जर्वर तथा 814 बीएलओ. की ड्यूटी लगाई गई है। चंद्रकांत कौशिक ने आगे बताया कि वीडियो निगरानी टीम में 09 सदस्य, वीडियो अवलोकन टीम में 09 सदस्य, व्यय लेखा टीम में 09 सदस्य, व्यय मॉनीटरिंग टीम में 03 सदस्य, कन्ट्रोल रूम में 09 सदस्य, कॉल सेन्टर में 01, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी में 10 सदस्य, उडनदस्ता में 90, सांख्यिकीय सर्वेलेंस टीम में 90, व्यय अनुवीक्षण सेल में 03 तथा 03 सहायक व्यय प्रेक्षक और 01 आयकर निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में पर्याप्त बल उपलब्ध
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के सभी 814 मतदान केंद्रों में सुरक्षा जवान तैनात रहेँगे। जिले में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीएफ के जवान आये हुए है। संवेदनशील क्षेत्र जैसे महामाया, डौंडी और गुरुर के कुछ क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जवानों की तैनाती रहेगी। एसपी ने आगे बताया कि जिले में पर्याप्त बल उपलब्ध हैं।
164 बसों को किया गया रिजर्व
उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से स्ट्रांग रूम से मतदान दल को रवाना किया जा रहा है। मतदान दलों को केंद्रों तक भेजने के लिए कुल 164 बसों को रिजर्व किया गया है, प्रत्येक केंद्रों में 4 कर्मचारी यानि की 814 केंद्रों में 3 हजार 256 मतदान कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे। वही जिले के गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत खर्रा व चिचबोड़ एवं डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत डूमरपाल को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है। क्रिटिकल मतदान केंद्र मतलब की यहां बीते चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक प्रत्याशी को मत और केंद्र में कुल 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। जिसके चलते इस केंद्र को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है।
संवेदनशील मतदान क्षेत्र
संजारी बालोद विधानसभा- मालगांव, मुल्ले, हर्राठेमा, गोड़पाल, हितेकसा, नारागांव, बड़भूम, पेटेचुवा
डौंडीलोहारा विधानसभा- आमाबाहरा, खलबत्तर, पीपरखार, कुमुड़कट्टा, झीक़ाटोला, कटरेल, बिटाल, धोबेदंड, कोड़ेकसा, ब्रम्हनी, घोटिया, मरकाटोला, आमाडुला, नलकसा, कोपेडेरा सहित अन्य।