चुनाव दल की बस धोवाताल के समीप बस की स्टेरिंग फेल हो गई
मनेन्द्रगढ़।
छततीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है। जिले के विधानसभा चुनाव करवाने बस से निकले चुनाव कर्मचारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत वनांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूर होने वाले मतदान केन्द्र के लिए चुनाव दल के कर्मचारी बस से चुनाव कराने के लिए निकले।
चुनाव दल की बस धोवाताल के समीप पहुंचा ही था की अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गई। स्टेरिंग फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते बस सड़क छोड़कर जंगल तरफ जा घुसी और बस पलटने से बच गई। जानकारी अनुसार बस में सवार सभी चुनाव दल के कर्मचारी सुरक्षित है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही शासन—प्रशासन हरकत में आया और घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली इस दौरान अच्छी बात यही रही की कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं इस दौरान एसडीएम भरतपुर मूलचंद्र चोपड़ा ने कहा कि बस रोड़ से उतर कर किनारे हों गई थी किसी कर्मचारी को चोटे नहीं आईं हैं और दूसरी बस उपलब्ध करवाकर चुनाव दलों को रवाना किया गया है।