Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल, देशभर की पुलिस टीमों ने दिखाई दमखम

दुर्ग । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 में वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, और योगा इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रोंज सहित कुल 12 मेडल अपने नाम किए, जो इस आयोजन में सबसे अधिक है।

प्रतियोगिता में अन्य पुलिस टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा-

बीएसएफ – 03 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।

राजस्थान पुलिस – 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीते।

छत्तीसगढ़ पुलिस – 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल जीते।

एसएसबी – 02 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।

पंजाब पुलिस – 01 गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।

उड़ीसा पुलिस – 01 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 02 मेडल जीते।

सीआरपीएफ – 01 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 02 मेडल प्राप्त किए।

महाराष्ट्र पुलिस – 01 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि दीपांशु काबरा, एडीजीपी, पीएचक्यू रायपुर, जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं दिवाकर प्रसाद सिंह, रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा दिया है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया, जिससे इस प्रतियोगिता को एक उच्च स्तर की सफलता मिली।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles