दंतेवाड़ा । कलेक्टर के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही होली एवं फागुन मड़ई जैसे पर्व के अवसर पर जिले में शांति व व्यवस्था कायम रखने के लिए शांति एवं कानून व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी होगी। शंखिनी-डंकिनी नदी पर नहाने के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए गोताखोर दल की ड्यूटी 16 मार्च से 28 मार्च तक लगाई जाए। होलिका दहन के दिन भी पुलिस की खास व्यवस्था करने के निर्णय बैठक में लिए गए। नगर के महत्वपूर्ण होलिका दहन वाले जगहों में पुलिस एवं नगर सेना की ड्यूटी लगाई जाएगी। ट्रांसमिशन लाइन के आसपास होलिका दहन न हो, इस बात का खास ध्यान रखा जाए। अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड से संबंधित पूरी तैयारी रखी जाए। सभी थाना प्रभारी होली पर्व के दिन विशेष रूप से गश्त करें तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। फागुन मेले में शामिल होने वाले अधिकांश ग्रामीण किसी भी तरह का रंग लगवाना पसंद नहीं करते, अतएव उनकी असुविधा का खास ध्यान रखा जाए।
विदेशी मदिरा का अवैध कारोबार संचालित न हो, इस बात पर नजर रखने जिला आबकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। मेला-मड़ई के दौरान वाहन ओवरलोड न हों। इस बात का खास ध्यान रखा जाए। स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए तेज लाउडस्पीकर पर नियंत्रण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी आर. के. बर्मन, नगर पालिका के सीएमओ, तहसीलदार, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।