Thursday, April 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कबाड़ियों के ठिकाने से पुलिस ने जप्त किया करोड़ों का कबाड़ किया जब्त

  • मोहम्मद अकमल सहित 4 कबाड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे
  • रायपुर।
  • राजधानी पुलिस ने एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर खमतराई थाना क्षेत्र के विभिन्न कबाड़ दुकान व यार्डों में दबिश देकर करोड़ों रूपए के कबाड़ जब्त किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • बता दें कि पुलिस के टीम ने उरकुरा, रावांभाठा, भनपुरी व अशोक विहार रायपुरा स्थित दुकान व यार्ड में दबिश देकर आरोपी मोहम्मद अकमल 43 वर्ष निवासी गाजी नगर उरला, शेख खुज्जू 51 वर्ष निवासी गाजी नगर बीरगांव, विनोद यादव 30 वर्ष निवासी कुम्हारी जिला दुर्ग व कौशल कुमार साहू 33 वर्ष निवासी रायपुरा को गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने यार्ड में अवैध रूप से रखे लोहा, स्कैप, लोहे का रॉड के संबंध में बिल प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस दिया। नोटिस नहीं देने पर जब्ती कार्रवाई की गई है। जब्त कबाड़ की कीमत करीब करोड़ों रूपए के आसपास बताई जा रही है।

Popular Articles