Friday, May 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस भी रह गई दंग जाने क्या है मामला

दोस्त बना जान का दुश्मन! पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

कानपुर//
साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा का मुद्दा लगातार उजागर होता रहता है। आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात सामने आते रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां दोस्ती के नाम पर छात्रा की निजता भंग कर, उसे ब्लैकमेल करने और धमकाने की कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर का है। जहां एक बदमाश ने छात्रा पर दोस्ती का दबाव बनाया और उसे तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद करने की भी धमकी दे दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी दी। आरोपी की इन सब चीजों से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस के पास इसकी गुहार लगाई। ​अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गोविंद नगर निवासी छात्रा की दोस्ती दो साल पहले पढ़ाई के दौरान बर्रा के रहने वाले एक युवक से हुई थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक ने पीड़िता के फोटो और वीडियो को उसकी जानकारी के बिना ट्रांसफर कर लिया गया, जो साफ तौर पर निजता के उल्लंघन का मामला है। इस बात की जानकारी जब छात्रा को हुई तो आरोपी ने उससे बात करना बंद कर दिया।
अब बातचीत नहीं होने पर आरोपी ने छात्रा को तेजाब डालने और वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह छात्रा को लगातार परेशान करता रहा। आरोपित की हरकतों से छात्रा बहुत डर गई। परेशान होकर युवती ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। लेकिन फिर लोकलाज के डर से वापस ले ली। छात्रा को लगा था कि शायद उसे परेशान करने का सिलसिला रुक जाएगा लेकिन आरोपी नहीं सुधरा।
उसने बीती 14 फरवरी को छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। छात्रा गई तो शोहदा एक बार फिर उसके साथ अश्लीलता करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोप सही पाए गए तो जिम्‍मेदार शख्‍स को सख्‍त ऐक्‍शन का सामना करना पड़ेगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Popular Articles