Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस ने गिन-गिनकर उतारे एक ऑटो रिक्शा से 15 लोग

आगर मालवा//
आगर मालवा जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे पंद्रह वयस्क सवारियों को गिन-गिन कर और हाथ पकड़-पकड़कर नीचे उतारा.
यातायात प्रभारी जगदीश यादव ने बताया, ऑटो चालक पांच सवारी वाले क्षमता वाले वाहन में पंद्रह लोगों को ले जा रहा था. पुलिस ने सभी को उतारकर ऑटो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है
आगर मालवा समेत दूसरे जिलों में टेम्पो, ऑटो और जीप चालक क्षमता से अधिक सवारियां भरकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवरलोड यात्री वाहनों पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस-प्रशासन ध्यान नहीं देता.
मजबूरी का आलम यह है कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में बसों का संचालन न होने की वजह से यात्रियों को ई रिक्शा, ऑटो, जीप जैसे वाहनों में सफर करना पड़ता है. भाड़े के लालच में वाहन चालक भी क्षमता से अधिक यात्री को बैठा लेते हैं.

Popular Articles