जहरीले करैत सांप ने पिता-बेटे को काटा, मौत
By Khaskhabar
On
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के बरतीकला गांव में सोमवार रात एक साथ सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। उन्हें रात तीन बजे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला के आश्रित […]
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के बरतीकला गांव में सोमवार रात एक साथ सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। उन्हें रात तीन बजे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला के आश्रित ग्राम केनापारा निवासी अजय तिर्की (35) रात में खाना खाकर अपने बेटे आरुष तिर्की (10) के साथ सो रहे थे।

About The Author

Latest News
18 Sep 2025 08:26:26
जांजगीर-चांपा।पावरग्रिड के ग्राम तागा स्थित चांपा उपकेंद्र में हिन्दी पखवाड़े में 17 सितम्बर को कर्मचारियों एवं अधिकारी परिवार के सदस्यों...