Friday, May 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात दी पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को

पीएम नरेन्द्र मोदी बीकानेर से वर्चुअली जुड़कर स्टेशनों का उद्घाटन किया

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं अमृत स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव

व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे अमृत रेलवे स्टेशन

भोपाल।
भारतीय रेल के लिए आज दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़कर अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया।
देश में कुल 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 6 अमृत स्टेशन शामिल हैं। शाजापुर स्टेशन के साथ ही इसमें कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल है। देश के ‘विकास का प्रवेश द्वार’ सिद्ध होने जा रहे ये सभी स्टेशन न सिर्फ यात्रियों को सुगम, सुरक्षित व आनंददायक यात्रा का अनुभव देंगे, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।


कटनी साउथ स्टेशन के नए स्वरूप के उद्घाटन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित डीआरएम व स्थानीय विधायक मौजूद हैं। शाजापुर स्टेशन के माध्यम से जिले के व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसका पुनर्विकास 13 करोड़ रुपये खर्च कर किया गया है। इस स्टेशन का सम्पूर्ण ढांचा अब यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए आधुनिक मानकों पर आधारित है।
स्टेशन के बाहरी एरिया पर शाजापुर की पारंपरिक कलाओं और स्थापत्य की झलक मिलती है, स्टेशन परिसर में निर्मित ‘आर्ट एंड कल्चर जोन’ 140 वर्ग मीटर में फैला है, जो स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 26 करोड़ रूपये की लागत से तैयार नर्मदापुरम स्टेशन के नए भवन का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल शामिल हुए। यह दोनों स्टेशन अब आधुनिक यात्री सुविधाओं, स्थानीय सांस्कृतिक पहचान और भव्य संरचना के साथ नजर आएंगे।
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन को पर्यटन एवं धार्मिक नगरी के हिसाब से संवारा गया है। ‘नर्मदा थीम’ पर आधारित डिज़ाइन में भव्य प्रवेश द्वार, नवनिर्मित प्रतीक्षालय, मॉर्डन टिकट काउंटर, दिव्यांगजन अनुकूल रैंप व शौचालय, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज तथा दोनों ओर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म पर विस्तृत शेड्स की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों के लिए 3100 वर्गमीटर क्षेत्र में सौंदर्यीकृत सर्कुलेटिंग एरिया, 1 हजार वर्गमीटर में आधुनिक लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह स्टेशन अब न केवल यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक केंद्र बनेगा, बल्कि मां नर्मदा की पुण्यभूमि पर आधुनिकता और आस्था का संगम भी प्रस्तुत करेगा।
लोकार्पण समारोह में यादव ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश प्रगति के रास्ते पर चल पड़ा है, कई साल पुराने स्टेशन अब नई डिजाइन में नजर आएंगे। यहां से होकर यादव सिवनी मालवा विस में होने वाले निर्माण विकास कार्यों के लोकार्पण हेतु रवाना हुए हैं। जिले में आगमन पर हेलीपेड पर मुख्यमंत्री यादव का स्वागत किया गया।

Popular Articles