पीएम जनमन योजना : केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की कार्यों की प्रगति की समीक्षा

कांकेर छत्तीसगढ़

कांकेर । केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम जनमन योजना के तहत केन्द्र शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उक्त वीसी में कलेक्टर अभिजीत सिंह जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत राज्य के विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) समूह के परिवारों के आधार कार्ड, जन धन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एल.आर. कुर्रे उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के कमार जनजाति के कुल 72 परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नरहरपुर विकासखण्ड के 18 परिवारों को पक्का आवास स्वीकृत किए गए हैं। कुल 72 परिवारों में 22 शासकीय नौकरी में, 24 पूर्व से लाभान्वित हैं और 18 को शासकीय नौकरी स्वीकृत की जा चुकी है। सभी 13 गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं। केवल ग्राम मावलीपारा (कमारपारा) में 800 मीटर आंतरिक सड़क की आवश्यकता है, जिसे मनरेगा के तहत स्वीकृत की जाएगी। सभी 13 गांव में पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। केवल 18 परिवारों में नल जल की सुविधा हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य प्रक्रियाधीन है। पीवीटीजी बसाहट वाले गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है, जिनके माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक 263 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, शेष 20 व्यक्तियों का आधार पंजीयन किया जा चुका है और आधार नंबर प्राप्त होते ही उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। विभागीय छात्रावास नरहरपुर, सरोना, दुधावा और मुसुरपुट्टा में 50-50 सीटर छात्रावास एवं आश्रम संचालित है, जिसमें कमार जनजाति के 11 छात्र एवं 06 छात्राएं सहित कुल 17 बच्चे अध्ययनरत हैं। सभी पीवीटीजी बसाहटों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। सभी 13 ग्राम विद्युतीकृत है। उक्त सभी 13 ग्राम वन धन केन्द्र नरहरपुर एवं सरोना के समीप हैं। सभी ग्रामों में इंटरनेट तथा मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाएं उपलब्ध है। आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास प्राधिकरण एवं आजीविका महाविद्यालय द्वारा 20 हितग्राहियों को बांस शिल्पकला प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है और आगामी माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 248 पीवीटीजी सदस्यों के आधार कार्ड बन चुके हैं और वर्तमान में 35 सदस्यों का पंजीयन किया गया है, जिसमें 29 सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त हो चुके हैं। जिन लोगों का मतदाता परिचय पत्र नहीं है, उनका पंजीयन हो चुका है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 49 परिवारों को नया गैस कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है, शेष परिवारों के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति हेतु केन्द्र में भेजी जा चुकी है। साथ ही सभी पीवीटीजी परिवारों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड वितरित की जा चुकी है।