विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में पौधरोपण
बालोद । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडे एवं पुसावड़ में निर्मित अमृत सरोवर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोधरोपण किया गया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित जन समूहों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के […]
बालोद । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडे एवं पुसावड़ में निर्मित अमृत सरोवर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोधरोपण किया गया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित जन समूहों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के संबंध में जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.डी.मण्डले के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्रामिणों ने स्वप्रेरणा से गिरते हुए जल स्तर पर उन्नयन के लिए अपने घर, आँगन एवं बाड़ी में सोकपिट बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.डी.मण्डले के द्वारा लोगों को स्वप्रेरणा से सोकपिट निर्माण करने, छत में संचित पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सोकपिट के माध्यम से भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने एवं गर्मी में धान के स्थान पर पानी की कम खपत वाले दूसरी फसल लेने बारिश में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कांडे के सरपंच चन्द्रलेखा पायला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
About The Author


