KORBA: प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 12 जून को

0
39
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा 10 जून I जिले के शासकीय महिला आईटीआई संस्थान कोरबा में 12 जून 2024 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आईटीसी प्राइवेट लिमिटेड कोरबा द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी भी ट्रेड अंतर्गत आईटीआई पास तथा 18 से 30 वर्ष आयुसीमा वांछनीय है। इच्छुक आवेदक, महिला आईटीआई कोरबा संस्थान में 12 जून को प्रातः 10 बजे आवश्यक दस्तावेजों के उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।