Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले में 18 से 24 सितंबर तक होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

बालोद । जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई एवं टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव के द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा 18 से 24 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 18 सितंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुरेगांव, जनपद पंचायत डौण्डी में 19 सितंबर, शासकीय महाविद्यालय मंगचुवा (डौण्डीलोहारा) में 20 सितंबर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुंडरदेही में 23 सितंबर को तथा जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरूष) के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर (केवल पुरूष) के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों परभर्ती की जाएगी।

जिसकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव निर्धारित की गई है। इसी तरह टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव के द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के कुल 400 पद हेतु जनपद पंचायत डौण्डी में 19 सितंबर तथा जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर प्रोगामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र ग्राम टेडेसरा जिला राजनांदगांव होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles