Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्लेसमेंट कैम्प 24 जून को

अम्बिकापुर । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 24 जून 2024 को सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक एचडीएफसी लाईफ बनारस चौक अम्बिकापुर के डेवलपमेंट मैनेजर बालकृष्ण शाह व अग्रवाल स्कीलटेक प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर सत्यम गोयल उपस्थित रहेंगे। जिसके अंतर्गत फाइनेंशियल कंसल्टेंट के 50 पद एवं सेल्स, इनसाइडर, डिलीवरी बॉय इत्यादि के कुल 70 पदों पर भर्ती की जानी है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्यता दसवीं से स्नातक तक है,प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 24 जून को सुबह 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles