राजनांदगांव । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 4 सितम्बर 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फाईन्ड दक्ष प्रायवेट लिमिटेड मड़ोदा भिलाई नगर दुर्ग द्वारा टेलीकॉलर (केवल महिला), मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (केवल पुरूष), फील्ड एक्जीक्यूटिव (केवल पुरूष), सेल्स एक्जीक्यूटिव (केवल पुरूष), सिक्युरिटी गार्ड (केवल पुरूष), एक्सिस बैंक जॉब, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सीएनसी ऑपरेटर, फिटर, वेल्डर, सुपरवाईजर (केवल पुरूष), डिलिवरी ब्वॉय (फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, मीशो), बीएससी फ्रेशर (केवल पुरूष) एवं फॉयर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा सिक्यूरिटी सुपरवाईजर (केवल पुरूष), फॉयर मेन (केवल पुरूष), सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरूष), ड्राईवर (हैवी लायसेंस, केवल पुरूष), होम केयर टेकर सर्विसेस तथा शेफॉली बिजनेस इंटरनेशनल तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव (केवल पुरूष), टेलीकॉलर (केवल महिला) पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।
Top 5 This Week
Related Posts
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प आज
[smartslider3 slider="2"]