सूरजपुर । कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बंटी बैरागी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें से जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो सहित कॉलेज के प्राध्यापक एवं बच्चों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जिसमें से कुल 10 रक्त दानदाताओं के द्वारा डोनेट किया गया, जिन्हे स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग आयुष्मान सेवा भव के तहत ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए गए ,ब्लड डोनेशन प्रत्येक व्यकि को रक्त डोनेट करना चाहिए, जिससे व्यकि स्वस्थ एवं निरोगी काया रहता है और दूसरे के जीवन को खुशी देकर एक नई जिंदगी देने में एक अभिन अंग बन जाता है। ऐसे में सभी को इसका लाभ बढ़चढ़ कर लेना चाहिए जिसमें से नीतीश कुमार सिंह, संधारी यादव, अश्वेंद्र प्रसाद, सतीश राजवाड़े, सहित डॉक्टर निलेश कुमार ,डॉक्टर भोलेनाथ राजवाड़े, नवीन महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक हरीश पात्रे एवं पढ़ने वाले बच्चों में लाल बहादुर सिंह, मयंक गुर्जर, सहित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा रक्त दान दिए गए इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी बंटी बैरागी ,बीपीएम सखन आयाम ,जिला अस्पताल से शिवकुमारी स्टाफ नर्स, श्री एस डी पाव एम एल टी, अमर साय सहित ब्लॉक ओड़गी से स्टोर प्रभारी महेंद्र सोनवानी, रेडियोग्राफर छोटेलाल सोनवानी, टीकाकरण प्रभारी गोपाल प्रसाद, कुष्ठ प्रभारी यु. आर. धुर्व, मलेरिया प्रभारी ओमप्रकाश राजवाड़े टीवी सुपरवाइजर कबीर सिंह नर्सिंग ऑफिसर एनी मंजू,दुर्गावती, सुनीता आयाम, आयुष्मान प्रभारी अमित यादव रवि पांडे सहित दिलबरन सुनीता राजित ,एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।