Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जल जीवन मिशन की बैठक में लंबित देयकों के भुगतान स्वीकृत

कोरिया । कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। उन्होंने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए विभिन्न लंबित देयकों के भुगतान एवं कार्यालय में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए तकनीकी शाखा के कार्यों को सुचारू रूप से करने हेतु बी.पी.शर्मा, सेवानिवृत्त मानचित्रकार को जल जीवन मिशन के सपोर्ट मद से कलेक्टर दर पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में स्वीकृत समूह जल प्रदाय योजनाओं की निविदाओं में ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किये गये ज्वाइंट वेंचर अनुबंध के तहत जीवी पार्टनर के कूटरचित अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों के तहत ठेकेदारों के देयकों के कवरेज मद से भुगतान, सिंगल विलेज योजना एवं समूह जल प्रदाय योजना तथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित किये गये सोलर पंपों का क्रेडा विभाग को प्रदाय राशि का कवरेज मद में ऑनलाइन डिमांड करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत सपोर्ट मद में जिले में कार्यरत विभिन्न आई, एस.ए. एजेंसियों, टी.पी.आई. एजेंसियों द्वारा किये गये कार्यों का भुगतान, समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत किये गये कार्य के विरूद्ध भुगतान, मेसर्स कॉल भी सर्विस रायपुर के द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव संसाधनों के माह जून एवं जुलाई 2024 के देयकों का भुगतान हेतु ऑनलाइन डिमांड का अनुमोदन किया गया।बैठक में खण्ड कार्यालय बैकुण्ठपुर में उप अभियंता, मानचित्रकार, सहायक मानचित्रकार एवं अनुरेखक के पद रिक्त होने के कारण तकनीकी शाखा के कार्यों को सुचारू रूप से करने हेतु बी.पी.शर्मा, सेवानिवृत्त मानचित्रकार को जल जीवन मिशन के सपोर्ट मद से कलेक्टर दर पर कार्य करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो सहित सदस्य उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles